चाईबासा में 2 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास : मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा-बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर

Edited By:  |
chaibasa mai 2 sadak nirman karya ka shilanyas

चाईबासा : झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड में डीएमएफटी मद से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके तहत सदर प्रखंड अंतर्गत गायसूटी पंचायत के मुरूम चौक से खड़कई नदी तक पीसीसी सड़क निर्माण एवं सिंदरी में मटकम बीड़ी चौक से जतरा पूजा स्थल तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा. दोनों योजनाओं का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया. सड़क बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि विकास के लिए सड़क व पुल-पुलिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है. क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है. इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं. मंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, मन्नाराम कुदादा, मंगल सिंह तियु, मुखिया अनीता तियु, सिद्धेश्वर तियु समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--