CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना : ग्राहक बनकर एक शख्स ने जेवर दुकान में की चोरी, पुलिस तफ्तीश में जुटी
कोडरमा : खबर है कोडरमा की जहां डोमचांच थाना क्षेत्र के दुर्गा कांपलेक्स में ग्राहक बनकर जेवर के दुकान में घुसे एक चोर की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी के जरिये तलाश अभियान में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि एक जेवर दुकान में एक व्यक्ति जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसा और दुकानदार को जेवरात दिखाने के बहाने उलझाता रहा. दुकानदार से अलग-अलग जेवरात दिखाने की मांग करने लगा. कभी वह सोने टॉप्स देखता,तो कभी कान की बाली. इसी बीच देखते देखते चोर ने दुकान के गल्ले में रिपेयर करने के लिए रखे गए सोने के जेवरात का एक पैकेट निकालकर अपने बैग में रख लिया. थोड़ी देर बाद जब दुकानदार को सीसीटीवी के आधार पर दुकान में चोरी होने का पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी. बहरहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
}