जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट : उतारेगें 65 सीटों पर प्रत्याशी
ब्रेकिंग:- जनस्वाराज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।प्रशांत किशोर की पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी करप्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।बता दे किकुल मिला कर अब तक 116 विधानसभा सीटों पर जनस्वारज ने अब तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिनमें 25 आरक्षित सीटऔर 91 जनरल, 31 अतिपिछड़ा वर्ग,21 ओबीसीऔर 21 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोरनेकहा कि हमने पहले ही कहा था कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है,उन्हें उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसीलिए हमलोगों ने अब तक एक तिहाई सीटों पर इन्हें ही टिकट दिया है।
आईए जानते हैं किसे कहां से प्रत्याशी बनाया गया है?
अभयकांत झाभागलपुर से उम्मीदवार
डॉ.शाहनवाजबड़हरिया से उम्मीदवार
नीरज सिंहशिवहर से उम्मीदवार
लालाबाबू यादवनरकटिया से उम्मीदवार
मंतोष सहनीकल्याणपुर से उम्मीदवार
राजीव रंजन सिंहसंदेश से उम्मीदवार
आजम अनवर हुसैनबाजपट्टी से उम्मीदवार
रत्नेश्वर ठाकुरहरलाखी से उम्मीदवार
जनार्दन यादवनरपतगंज से उम्मीदवार
तनुजा कुमारीइस्लामपुर से उम्मीदवार
प्रदीप रामत्रिवेणीगंज से उम्मीदवार
इन्द्रदेव शाहपिपरा से उम्मीदवार
केशव भंडारीझंझारपुर से उम्मीदवार
सुरन्द्र दासराजनगर से उम्मीदवार
मुकेश रामराजापाकड़ से उम्मीदवार
हेमंत चौबेचैनपुर से उम्मीदवार
संतोष कुमारवजीरगंज से उम्मीदवार
शशि यादवटिकारी से उम्मीदवार
हेमंत पासवानबाराचट्टी से उम्मीदवार
श्याम बलीराम कुटुंबा से उम्मीदवार
DSPनसरुल्लाह खान नोखा से उम्मीदवार
धनंजय पासवानराजपुर से उम्मीदवार
शिवांग विजय सिंह डुमरांव से उम्मीदवार
तथागत हर्षवर्धनबक्सर से उम्मीदवार
राजीव रंजन सिंहसंदेश से उम्मीदवार
राजेश्वर मांझीमसौढ़ी से उम्मीदवार
प्रो. शशिकांत प्रसादफुलवारी से उम्मीदवार
वाल्मीकि सिंहबख्तियारपुर से उम्मीदवार
कमलेश पासवानहरनौत से उम्मीदवार
अमित सागरसूर्यगढ़ से उम्मीदवार
ललन जी यादवजमालपुर से उम्मीदवार
डॉ.संतोष सिंहतारापुर से उम्मीदवार
मंजर आलमकहलगांव से उम्मीदवार
अभिषेक कुमारअलौली से उम्मीदवार
डॉ.संजय कुमारबखरी से उम्मीदवार
डॉ.मृत्युंजय चेरियाबरियारपुर से उम्मीदवार
इंदिरा गुप्ताहसनपुर से उम्मीदवार
नौतन से संतोष चौधरीसे उम्मीदवार
कपिल देव प्रसादरक्सौल से उम्मीदवार
लाल बाबू यादवनरकटिया से उम्मीदवार
नाज अहमद केसरिया से उम्मीदवार
डॉ.मंतोष साहनीकल्याणपुर से उम्मीदवार
संजय सिंह चिरैया से उम्मीदवार
नीरज सिंह शिवहर से उम्मीदवार
कृष्ण मोहनरीगा से उम्मीदवार
नवल किशोर चौधरी बथनाहा से उम्मीदवार
आजम हुसैन अनवरबाजपट्टी से उम्मीदवार
ज़ियाउद्दीन ख़ान सीतामढ़ी से उम्मीदवार
रामेश्वर ठाकुरहरलाखी से उम्मीदवार
सुरेंद्र कुमार दास राजनगर से उम्मीदवार
केशव भण्डारीझंझारपुर से उम्मीदवार
इंद्रदेव साह पिपरा से उम्मीदवार
प्रदीप रामत्रिवेणीगंज से उम्मीदवार
जनार्दन यादव नरपतगंज से उम्मीदवार
इकरामुल हकठाकुरगंज से उम्मीदवार
राजेश चौरसिया महनार से उम्मीदवार
मुकेश कुमार रामराजपाकर से उम्मीदवार
सत्येंद्र कुमार साहनी तरैया से उम्मीदवार
एजाज अहमद सिद्दीकी गोरियाकोठी सेउम्मीदवार
डॉ.शाहनवाज बड़हरिया से उम्मीदवार
अमीर हैदरबहादुरपुर से उम्मीदवार
इफ़्तकार आलम गौराबौराम से उम्मीदवार
शत्रुघ्न पासवान कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार
सत्येंद्र हाज़रा सोनबरसा से उम्मीदवार
शशि कुमार यादवमधेपुरा से उम्मीदवार
प्रमोद कुमार रामसिंघेश्वर से उम्मीदवार
निर्मल कुमार रायकोड़ा से उम्मीदवार
बबलू सोरेनमनिहारी से उम्मीदवार
असहब आलमबलरामपुर से उम्मीदवार
एमडी शहरयार कदवा से उम्मीदवार
डॉ.गाजी शरीककटिहार से उम्मीदवार
कमलेश पासवान हरनौत से उम्मीदवार
अमोद कुमार रूपौलीसे उम्मीदवार
मनोज कुमार ऋषिबनमनखी से उम्मीदवार
इत्तिफ़ाक़ आलमकस्बा से उम्मीदवार
दशाई चौधरी पातेपुर से उम्मीदवार
सत्य नारायणवरिशनगर से उम्मीदवार
दुर्गा प्रसाद सिंह उजियारपुर से उम्मीदवार
रोहित पासवानरोसड़ा से उम्मीदवार
इंदु गुप्ताहसनपुर से उम्मीदवार
डॉ.मृत्युंजय चेरियाबरियारपुर से उम्मीदवार
खबर अपडेट हो रही है...