Bihar News : 161 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Edited By:  |
Businessman arrested with 161 bottles of foreign liquor.

डेस्क:- लखीसराय से खबर है, जहाँ नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है।


मामला नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक से रेहुआ मुख्य मार्ग पर विदेशी शराब की खरीद-बिक्री और परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की।


इसी दौरान रेहुआ गांव की ओर से बाइक से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया, जांच के दौरान आरोपी के स्वेटर के अंदर से 750 एमएल की कुल 161 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

इसके साथ ही एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव का निवासी बताया जा रहा है।


लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट