BREAKING NEWS : चाईबासा में 5-5 किलो के 3 IED बरामद, बम को किया गया डिफ्यूज

Edited By:  |
breaking news

चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान जराईकेला थाना के सामथा जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दौरान 5-5 किलो के 3 आईईडी बम और 5 स्पाइक हॉल बरामद किया है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की सहायता से सभी बमों को विस्फोट कर विनिष्ट कर दिया.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---

}