BREAKING NEWS : गढ़वा में बाइक से जा रहा युवक का मोबाइल फटा, युवक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

गढ़वा : जिले के चिनियां थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मोटरसाइकिल से जा रहे शख्स का मोबाइल अचानक फट गया जिससे युवक हादसे का शिकार हो गया. दरअसल युवक मोबाइल पर ज्यादा देर तक बात किया होगा जिससे ये हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के कदमा गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह अपनी स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से चिनिया बाजार से गांव लौट रहा था. जैसे ही चपकली मोड़ के पास पहुंचा उसके पॉकेट में रखा एंड्रॉइड मोबाइल अचानक से विस्फोट हो गया. जिससे बाइक चला रहा युवक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर गिर पड़ा. वहीं मोबाइल फटने से युवक की जांघ की मांसपेशियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,साथ ही युवक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद इसकी सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को चिनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में भर्ती किया. लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया मोबाइल अधिक गर्म होने के कारण विस्फोट हो गया. जिससे युवक बाइक के साथ अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हुआ.

(रेशमी कुमारी)