BREAKING NEWS : रांची में कार में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी

Edited By:  |
breaking news

रांची :बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित फिरदौस नगर के मनिटोला में कार में आग लगने की खबर है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं आग बुझाने की कोशिश हो रही है.

कार में लगी आग इतनी तेजी से फैल रही है कि आसपास के इलाके में धुंआ और तेज आवाज सुनाई दे रही है. स्थानीय लोगों के अनुसारआग की लपटें काफी बढ़ चुकी है.घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए हैं.

फिलहाल दमकल विभाग को सूचना दे दी गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---

}