BREAKING NEWS : रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Edited By:  |
breaking news

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पत्नी की हत्या के आरोप में कांके के रहने वाले कैदी 2017 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था.

बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदी ने फंदे से झूल गया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने कैदी सिकंदर अंसारी को मृत घोषित कर दिया. सिकंदर अंसारी कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव का रहने वाला था. 32 वर्षीय सिकंदर अंसारी वर्ष 2017 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था. सिकंदर पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप था और उसी आरोप में वो जेल गया था.

जेल प्रबंधन के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार सिकन्दर अपने सेल में फंदे से झूलता मिला था. इसके बाद कक्षपाल की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद उसकी जान बचाने को लेकर उसे रिम्स लाय गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. हालांकि परिजनों का आरोप है कि सिकंदर ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजन मामले की जांच की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि प्रशासन के द्वारा बताया गया कि गमछे से झूलकर मृतक ने अपनी जान दी है जबकि गले पर जो निशान है वो रस्सी या फिर तार का नजर आ रहा है.

परिजनों को शक है कि कैदियों या फिर प्रशासन के द्वार ही सिकंदर की हत्या की गई. गले पर रस्सी के निशान की बात परिजन बता रहे. अगर जेल में कोई आत्महत्या कर रहा है तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर या कैदियों की नजर कैसे नहीं पड़ी. परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--

}