BREAKING NEWS : गढ़वा में व्यक्ति ने नशे में की पत्नी की हत्या, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां रंका थाना क्षेत्र के भलुवानी गांव में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुदाल से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
घटना के संबंध में मृतका के ससुर तेजू सिंह ने बताया कि अहले सुबह पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर तू-तू मैं मैं हुई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी रामजन्म सिंह ने अपनी पत्नी बेबी देवी को कुदाल से मारा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह,पुलिस सब इंस्पेक्टर सुहागिन सोरेन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना में प्रयुक्त कुदाल समेत अन्य सामग्री जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. वहीं रंका थाना में पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और अभियुक्त रामजन्म सिंह को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है. इधर पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान वस्तु स्थिति को लेकर काफी गंभीर हैं और फरार हो गये पति राम जन्म सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगे हुए हैं.
वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि मृतका के पति ने अपने मजदूरी के पैसे शराब पीने में खर्च कर दिया करता था. इसको लेकर बुधवार रात में मृतक महिला और उसके पति में काफी बहस हुई. इसके बाद गुरुवार को अहले सुबह आरोपी रामजन्म सिंह ने अपनी पत्नी को घर में रखे हुए कुदाल से उसके सिर पर कई बार वार किया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पति अपने तीन बच्चों को छोड़कर घर से भाग गया. जब गुरुवार सुबह में बच्चों की नींद खुली तो मां को मरी हुई अवस्था में देखा. इसके बाद इसकी जानकारी बच्चों ने अपने दादा-दादी को दी. इसके बाद इसकी जानकारी रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को दी गई. चेतन कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचे और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए रंका थाना लाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी जैसे ही फैला मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. गांव के लोगों ने लड़की के माता-पिता को इसकी सूचना मोबाइल से दी है. इसके बाद परिवार जनों का घटना स्थल पर आगमन हो चुका है.
}