BREAKING NEWS : लोहरदगा जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिला परिषद सदस्यों ने DDC को सौंपा ज्ञापन

Edited By:  |
breaking news

लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां जिला परिषद सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उपविकास आयुक्त को आवेदन सौंपा है. इससे जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. दिए गए ज्ञापन में सात जिला परिषद सदस्यों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति व्यक्त की है. जिला परिषद की अध्यक्षा रीना कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है.



बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बैठक बुलाने की मांग करते हुए जिले के उपविकास आयुक्त को ज्ञापन दिया गया है. पत्र के माध्यम से जिला परिषद की अध्यक्षा रीना कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है. पार्षदों ने अध्यक्ष पर विकास कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने, पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध विकास राशि को सही समय पर खर्च न करने व जिला परिषद की बैठक सही समय पर नहीं बुलाने का आरोप लगाते हुए इन पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है.