BREAKING NEWS : कोडरमा में बड़ी मात्रा अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार
कोडरमा:बड़ी खबर कोडरमा से है जहां पुलिस ने डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक के पास गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान कार में करीब 58 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना के रास्ते वाहन में चोरी छिपे अवैध शराब को कार में सीट के नीचे छुपाकर बिहार की ओर व्यापार के लिए परिवहन किए जाने की सूचना पर एसपी ने डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग शुरु किया. इस दौरान स्विफ्ट कार में से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 58 लीटर बरामद किया गया तथा अवैध शराब को परिवहन करने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाका कोडरमा के रास्ते भारी मात्रा में शराब की तस्करी हर रोज की जा रही है. इधर कोडरमा पुलिस भी बिहार चुनाव को देखते हुए एक्शन मोड में हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है.
कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट--