BREAKING NEWS : गढ़वा पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार
गढ़वा:बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेराल थाना पास हाइवे पर गुरुवार को चेकिंग अभियान के दौरान प्रतिबंधित दवा के साथ 2 व्यक्तियों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेराल पुलिस नेथाना के समीप हाइवे पर थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंध दवा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपियों में धर्मेंद्र सिंह और दया शम्भू राम दोनों पलामू जिला के रहने वाले हैं.
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गुप्त सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रमना तरफ से प्रतिबंध दवा ले जा रहे कार के साथ दवा और, दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि रमना के तरफ से कार में दवा लोड कर गुमला जिला के चैनपुर जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है और जब्त किया गया. कार से प्रतिबंध दवा, कफ सिरप 120 बोतल का 12 बॉक्स में 1430 बोतल जब्त किया गया है तथा 18 बॉक्स में 2152 पीस टैबलेट के साथ एक कार जब्त किया गया है. उक्त मामले में थाना कांड संख्या 105 / 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान जारी कर दिया गया है. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा ए एस आई रवि कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.