BREAKING NEWS : जमीन दिलाने की बात कहकर रांची में मृत आरक्षी की पत्नी से 70 लाख की ठगी, थाने में FIR दर्ज

Edited By:  |
breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां तुपुदाना के देवगाई गांव की रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर70लाख41हजार630रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. महिला ने तुपुदाना ओपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

प्राथमिकी में महिला सुमी लिंडा ने बताया है कि उनके पति सुरेंद्र लिंडा खरसावां जिले में आरक्षी पद पर कार्यरत थे,जिनका निधन2020में बीमारी के कारण हुआ. सुमी ने अपनी बेटी के साथ देवगाई में रहती हैं. सुमी की ननद रोशिमा केरकेट्टा के घर उनका आना-जाना था,जहां उनकी मुलाकात गोपाल लोहरा से हुई. गोपाल ने खुद को जमीन का कारोबारी बताया. सुमी के मुताबिक,उन्होंने अपनी बेटी के लिए तुपुदाना रिंग रोड के पास जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की. गोपाल ने भरोसा दिलाया कि वह उन्हें जमीन दिलवा देगा. मई2023में गोपाल उनके घर आया और पैसे की मांग करने लगा.

सुमी ने अपने पासबुक और पति के डेथ इंश्योरेंस (एमआईसी) दस्तावेज गोपाल को दिखाए. इसके बाद, सितंबर 2023 से 2024 तक, सुमी ने नगद, चेक और महिला समिति से पैसे जुटाकर गोपाल को कुल 46 लाख 81 हजार 961 रुपये दिए. इसके अलावा, गोपाल ने सुमी के पति के डेथ इंश्योरेंस का 23 लाख 60 हजार 540 रुपये भी धोखाधड़ी से निकाल लिया. इस प्रकार कुल मिलाकर 70 लाख 41 हजार 630 रुपये की ठगी की गई. सुमी ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में गोपाल ने उनके घर से एक कार और एक मोटरसाइकिल भी चुरा ली. जब सुमी ने बार-बार गोपाल से संपर्क किया, तो वह हर बार टालमटोल करता रहा और कहता था कि यदि जमीन नहीं मिल पाई तो वह पैसे, कार और मोटरसाइकिल वापस कर देगा. सुमी अपने परिवार के साथ गोपाल के घर भी गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला और कार व मोटरसाइकिल भी नहीं मिली.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--