रिश्ता शर्मसार : खगड़िया में भतीजा ने सगे चाचा को पीट-पीट कर मार डाला
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :28 Nov, 2023, 10:12 AM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            KHAGARIA:-चाचा-भतीजा के रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात खगड़िया में हुई है.यहां के मुफ्फसिल थाना इलाके के झमटा गांव में दो भतीजा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने सगे चाचा की हत्या कर दी है। लाठी से पीट- पीट कर अपने 50 साल के छोटे चाचा की जान ले ली है।
इस मामले पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि भूमि विवाद में चाचा और भतीजा के बीच खेत पर ही मारपीट हुई थी।इसी मारपीट में सिकेंद्र शर्मा घायल हुआ था।बाद में उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि सवा बीघा खेत को लेकर विवाद हुआ।खेत जोतने का विरोध करने पर नरेश शर्मा अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर मेरे पति को बेरहमी से मारा।जिससे उनकी मौत हुई।