INDIA गठबंधन की बैठक तय : अमित शाह पर पलटवार करते हुए बोले लालू-2024 में एक भी सीट BJP को जीतने नहीं देंगे..

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Hitting back at Amit Shah, Lalu said - will not let BJP win even a single seat in 2024.

Patna:-पांच राज्यों के चुनाव में मिली बंपर जीत से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरी बीजेपी का उत्साह चरम पर है और 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा बीजेपी कर रही है,वहीं इस दावे पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है.


पटना में मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.लोकसभा में अमित शाह के दिए गए बयान पर लालू ने कहा कि अमित शाह को कुछ पता रहता है.वे ऐसे ही बोलते रहते हैं.लोकसभा चुनाव में भाजपा वाले बिहार में एक भी सीट नहीं नहीं मिल पायेगी.हम लोग उनको लोकसभा में एक भी सीट नहीं जीतने देंगे।,उन्हौने कहा कि INDIA गठबंधन की बैठक 17-18 दिसंबर को रही है.उसमें लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी.

इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह पर लालू ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर मामले के लिए अमित शाह दोषी हैं.POK और J&K पर हमले के जिम्मेवार अकेले अमित शाह हैं.बताते चलें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा करते हुए देश की पहले पीएम नेहरू की नीति की आलोचना की थी जिसके बाद से कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेता अमित शाह पर हमलावर हैं.