बोकारो : महिला का अर्ध नग्न शव बरामद,एसपी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी आशंका

Edited By:  |
bokaro

बोकारो:जेले केसेक्टर-6 थाना क्षेत्र के बीएस सिटी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है. महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो एसपी हरविंदर सिंह जांच करने मौके पर पहुंचे.इसमामले में एसपी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.खोजी कुत्ते की मदद से भी अपराधियों का सुराग निकालने का काम किया जा रहा है. हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके सर को पूरी तरह से कुचल दिया गया है. शव के बगल में महिला का कपड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है. शव की स्थिति देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.