डब्लू यादव एनकाउंटर : अंतिम संस्कार के लिए संदलपुर गांव पहुंचा कुख्यात इनामी बदमाश डब्लू यादव का शव

बेगूसराय- बेगूसराय के कुख्यात इनामी बदमाश डब्लू यादव केयूपी में एनकाउंटर के बाद शव को मंगलवार की देर रात संदलपुर गांव पहुंचाया गया जहां आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल28जुलाई की अहले सुबह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर ज्ञान टोल निवासी डब्लू यादव का उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला में बेगूसराय पुलिस,बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ के बीच मुठभेड़ में मार गिराया गया था। जिसके बाद डब्लू यादव का पोस्टमार्टम करा कर शव29जुलाई की देर शाम बेगूसराय पहुंचा जहां सबसे पहले मंडल कारा बेगूसराय में उसकी जेल में बंद सरपंच पत्नी सीमा देवी को दर्शन कराया गया और देर रात शव ज्ञान टोल पहुंचा।
डब्लू यादव का शव देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने कहा कि डब्लू यादव,यादव जाति का था इसलिए जाति देखकर फेक एनकाउंटर कर उसे मारा गया है। लोगों ने कहा कि पुलिस ने पड़कर उसका एनकाउंटर किया है क्योंकि वह यादव समाज से था,सरपंच का पति थे न्यायप्रिय था लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने बिना कोर्ट कचहरी किए उसे फेक एनकाउंटर में मार दिया है। डब्लू यादव के भाई ने बताया कि उसकी भाभी जेल में बंद है चार छोटे-छोटे बच्चे हैं घर का पहले ही कुर्की कर तोड़ा गया है रहने की व्यवस्था नहीं है ।
प्रशासन जल्द से जल्द उनकी भाभी को जेल से बाहर निकलवा दे और अन्य व्यवस्था दे। बताते चलें कि डब्लू यादव50हजार रुपए का इनामी बदमाश था और24अपराधिक मामले का आरोपी था। फिलहाल वह हम पार्टी के नेता राकेश साह का अपहरण कर बेरहमी से हत्या करने के मामले में वांटेड था।
दरअसल24मई की शाम डब्लू यादव ने अपने समर्थकों के साथ हम पार्टी के नेता राकेश साह का फायरिंग कर अपहरण कर लिया था और उसकी बेहरमी से हत्या कर शव को गंगा नदी किनारे दफना दिया था जिसका शव29मई को बरामद हुआ था। इस मामले में डब्लू यादव की पत्नी सरपंच सीमा देवी और कई अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज भेजा था जो सभी जेल में बंद है।इस घटना के बाद से डब्लू यादव फरार हो गया था लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और अब उसे हापुड़ जिले में मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में जहां कई हथियार बरामद हुआ था वही दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।