बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का देवघर दौरा : बालमुकुंद सहाय ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगा आशीर्वाद
देवघर: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बालमुकुंद सहाय ने राज्य की वर्तमान हालात पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह से कुव्यवस्था है. राज्य सरकार और सभी प्रशासनिक पदाधिकारी राज्य में एक जाति के लोगों को समर्थन कर रहे हैं और दूसरी जाति के लोगों के साथ तुष्टिकरण कर रहे.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता ने बहुत ही भरोसे के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरकार बनाया था. लेकिन, सरकार आम जनता के हित में कुछ नहीं कर रही है. ये सरकार सिर्फ वोट की राजनीति करने में जुटी हुई है.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट