वोट है जरूरी : बेतिया में BJP सांसद संजय जायसवाल ने परिवार के साथ किया मतदान
बिहार:-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज7बजे से शुरू हो गया है। दूसरे चरण में कुल1302उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
बेतिया में मतदान…..
खबर बेतिया से है,जहां बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। संजय जायसवाल ने कहा, "सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में75प्रतिशत से अधिक मतदान अवश्य करें ।

आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था करता है। मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करता है और प्रत्येक महिला के खाते में10हजार रुपये जाते हैं। सभी से निवेदन है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें ।

भागलपुरमें मतदान....
भागलपुर लोकतंत्र के महापर्व पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बड़ी मजबूती के साथ बनेगी,और14नवंबर को बिहारवासी विजय की दीपावली मनाएंगे।

दिल्ली में हुए हमले की घटना पर भी उन्होंने दुख जताया। अश्विनी चौबे ने कहा यह घटना बेहद दर्दनाक है जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ हमारी गहरी संवेदना है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा हो सकता है और कहा अभी भी समय है पाकिस्तान सुधर जाए नहीं तो हिंदुस्तान बख्शेगा नहीं।

पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस घटना को लेकर गंभीर हैं। घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अश्विनी चौबे ने जनता से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
अररिया में मतदान.....
बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के ली अकादमी हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया।

इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी
पूर्णिया में मतदान.....
बिहार सरकार की मंत्री और धमदाहा से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने सरसी माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें । लेशी सिंह ने कहा कि विपक्ष हताश हो चुका है । यही कारण है कि वह अनाप-शनाप कार्यों में लगा है ।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में बिहार में एनडीए की सरकार अपार बहुमत से बनेगी और मुख्यमंत्री एक बार फिर नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान प्रतिशत इस बात का संकेत है कि बिहार में एनडीए की सरकार आएगी बनने जा रही है।