BIHAR NEWS : बीजेपी नेता विजय ठाकुर ने ने दिया ‘बाहरी भगाओ चनपटिया बचाओ’ का नारा

Edited By:  |
BJP leader Vijay Thakur gave the slogan 'Drive out outsiders, save Chanpatia'.

बेतिया:-खबर बेतिया से है जहां बाहरी भगाओ चनपटिया बचाओ के नारा के साथ भाजपा की बागी नेता विजय ठाकुर ने लोहियरिया चौक के पास अभिभावक एवं मित्र मिलन समारोह का आयोजन कर चुनाव का किया आगाज।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश ठाकुर ने किया जबकि संचालन निर्भय कान्त मिश्रा ने कियाl मिश्रा ने कहा कि चनपटिया का बेटा ही चनपटिया का विधायक होगा आज की बैठक में क्या ही निर्णय लिया गया हैl इसके पहले कई वर्षों से बाहरी लोग आकर यहां विधायक बनकर चले जाते हैं और चनपटिया का विकास नहीं हो पाता है और आज भी विकास के लिए चनपटिया तरस रहा हैl

भाजपा के बागी नेता विजय ठाकुर ने अभिभावक मित्र मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं35 वर्षों से भाजपा का सेवा किया और अपने क्षेत्र की समस्या को उठाया तो मुझे पार्टी से निकाल दिया गया क्या दोस्त था मेरा कि मुझे पार्टी से निकल गया आज जनता के बीच आया हूं और जनता ने आशीर्वाद दिया तो मैं विधानसभा चुनाव लड़कर विकास करूंगा l उन्होंने कहा यह लड़ाई अमीर और गरीब के बीच है वर्तमान विधायक मुझे ताना देते हैं कहते हैं पजामा सिलवाने का औकात नहीं वह विधानसभा चुनाव लड़ेगाl तुम हमको बता देना चाहता हूं कि जनता सर्वोपरि है और आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं उनको दिखा दूंगाl 29 सम्मेलन में हजारों की संख्या देख गदगद हुए विजय उन्होंने कहा कितनी भी मेरे लिए आई है मैं सबको प्रणाम करता हूं इतना सुन और प्रेम देखकर भावुक हुए विजय सिंहlउक्त मौके पर लोहियरिया मुखिया विनोद पाण्डेय, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थेl

बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट