बिहार सरकार के मंत्री का दौरा : बाबानगरी में प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने की पूजा-अर्चना,देश-प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
देवघर:बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. आज सुबह विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. बाबामंदिर में उन्होंने विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की.
मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया गया, जिसके पश्चात मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर देश-प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.
पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने बाबा से बिहार की खुशहाली, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की है. साथ ही उन्होंने कामना की है कि पूरा भारत निरंतर प्रगति करे और विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो.
बिहार सरकार के मंत्री के बाबानगरी पहुंचने पर मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. वहीं, श्रद्धालुओं ने भी मंत्री के साथ बाबा बैद्यनाथ का दर्शन बूजन किया.