BIHAR POLITICS : विधायक संजीव के राजद में शामिल होने पर NDA का पलटवार, कहा-हमारे नेता के साथ किया विश्वासघात, जनता लेगी बदला

Edited By:  |
Reported By:
bihar politics

खगड़िया: बिहार केखगड़िया जिले के परबत्ता से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने परNDAनेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,बीजेपी जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत और लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार पर हमला बोला है.

जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने संजीव कुमार और इनके पिता RN सिंह पर विश्वास करके जदयू का टिकट दिए. ये जीते भी, लेकिन संजीव ने हमारे नेता के साथ विश्वासघात किया है. नीतीश कुमार के सरकार को गिराने का हर मुमकिन कोशिश किए. परबत्ता की जनता इन्हें चुनाव में हराकर बदला लेगी.