Bihar News : पूर्णिया में पीएम की सभा में आने के लिए भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने लोगों के बीच बांटी आमंत्रण पत्र

Edited By:  |
bihar news

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगारे के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार व चौक-चौराहे पर लोगों के बीच निमंत्रण पत्र बांट रही हैं. इसके अलावा नूतन गुप्ता घर-घर पहुंच कर आमंत्रण पत्र देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने का आग्रह भी कर रही हैं. इसके तहत नूतन गुप्ता ने शनिवार को भी शहर के थाना चौक, कचहरी रोड, आर एन साव चौक, पॉलिटेक्निक चौक, जनता चौक, डॉलर हाउस चौक, डीएवी चौक, पूर्णिया सिटी, हांसदा, सन्हौली चौक, राममोहिनी चौक सहित अन्य चौक चौराहे व बाजारों में ढोल नगारे के साथ लोगों के बीच आमंत्रण बांट कर पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने की अपील की.

इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया को एक साथ कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. इससे पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल, कोशी क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. वे लगातार आमंत्रण पत्र बांट रही हैं. उन्होंने बताया कि वे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने संकल्प लिया है कि पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी. नूतन गुप्ता ने कहा कि वे जिस क्षेत्र में जा रही हैं लोगों में अलग उत्साह दिख रहा है. नूतन गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी की सभा में जनसैलाव उमड़ने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा पूर्णिया सहित पूरे बिहार के लिए एक स्वर्णिम अवसर और प्रेरणादायी साबित होगा. पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

नूतन गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया की यह जनसभा बिहार के विकास की गाथा को और मजबूत करेगी. इसमें युवा, किसान, महिलाएं और समाज का हर वर्ग शामिल होगा. उन्होंने पूर्णिया वासियों से प्रधानमंत्री की सभा में आने की अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विजन को सुनें और बिहार को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें.

पूर्णिया से जे पी मिश्रा की रिपोर्ट--