Bihar News : बगहा की महिला ने पीएम मोदी से की बात, महिला रोजगार योजना की जमकर सराहना की
बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को जमकर सराहा. इस दौरान पश्चिम चंपारण के बगहा की जीविका समूह से जुड़ी रंजीता काजी ने सीधे प्रधानमंत्री से संवाद किया.
रंजीता काजी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर के बहुत अच्छा लगा. ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए भी नरेंद्र भैया से बात करते हुए बहुत खुशी मिली.
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख 10 हजार रुपये की मदद मिल रही है,जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और आगे चलकर करोड़पति भी बन सकती हैं. साथ ही महिलाओं को 10 हजार रुपये की राशि छोटे-छोटे रोजगार शुरू करने में मददगार साबित होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बातचीत के दौरान कहा कि जब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिलकर काम करेंगे तो बिहार और देश,दोनों आगे बढ़ेंगे.
इस संवाद के बाद रंजीता काजी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री,दोनों भाई की तरह काम कर रहे हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह बड़ी पहल है.
जिस तरह से रंजीता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भईया कहा इससे जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट--