BIHAR NEWS : नरकटियागंज से नवनिर्वाचित BJP MLA संजय पांडेय ने कहा-अब बिचौलियों से मुक्त होगा क्षेत्र, खिलेंगे विकास की किरणें
बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक संजय पांडेय ने जीत के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नरकटियागंज क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएँगे.
नवनिर्वाचित विधायक संजय पांडेय ने कहा कि अब नरकटियागंज बिचौलियों से मुक्त होगा और क्षेत्र में विकास की नई किरणें खिलेंगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ होगा.
व्यवसायियों ने केंद्रीय खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे व नवनिर्वाचित विधायक संजय पाण्डेय को लड्डुओं से तौला.
इधर नरकटियागंज के स्थानीय व्यवसायियों ने केंद्रीय खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत अनोखे अंदाज़ में किया—उन्हें लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि महागठबंधन के राजद प्रत्याशी दीपक यादव हरियाणा से आकर चुनाव लड़ रहे थे,लेकिन नरकटियागंज की जनता जागरूक है और सब समझती है. उन्होंने कहा कि जैसा लोकसभा चुनाव में जनता ने निर्णय दिया था,वैसा ही इस बार भी जनता ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है और दीपक यादव को फिर हरियाणा वापस भेज देगी.
बेतिया से अजय पाण्डेय की रिपोर्ट