BIHAR NEWS : आरा में सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
bihar news

आरा : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा सक्षमता-2 की परीक्षा पास किये शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. भोजपुर जिला समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुर जिले में करीब 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा-दो के पास किए हुए विशिष्ट शिक्षकों को यह नियुक्ति पत्र कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी जिला अधिकारी के द्वारा अपने हाथों से दिया गया. वहीं नियुक्ति पत्र मिलने पर शिक्षक भी काफी खुश नजर आ रहे थे. भोजपुर जिले की प्रभारी जिला अधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि सक्षमता परीक्षा-दो को पास किए हुए विशिष्ट 100 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है.

इस मौके पर स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा, बरहरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट----

}