BIHAR NEWS : कोर्ट में बुर्का विवाद, नकाब में पहुंचे प्रेमी जोड़े पर 'लव जिहाद' का हंगामा

MUZAFFARPUR : कोर्ट परिसर में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक प्रेमी जोड़ा नकाब पहनकर कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा, मामले को लेकर कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ और हिंदूवादी संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के निवासी शहजाद और सरस्वती प्रेम संबंध में थे और शादी करने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचे थे, बताया गया कि नोटरी के सुझाव पर युवती को नकाब पहनाया गया और उसके वास्तविक नाम की जगह सना प्रवीण दर्ज कर स्टांप पेपर बनवाया गया। शादी की प्रक्रिया के दौरान लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई जिसके बाद वे तुरंत कोर्ट परिसर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके पश्चात हिंदूवादी संगठनों और कुछ अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, उनका आरोप था कि कोर्ट परिसर में धोखाधड़ी के जरिए धर्म परिवर्तन कर विवाह कराने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की सूचना पर हाजत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, साथ ही नगर थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है।विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा कोर्ट परिसर में विवाह के लिए जो नियम निर्धारित हैं उनका उल्लंघन किया जा रहा था, प्रथम दृष्टया यह 'लव जिहाद' का मामला प्रतीत होता है। एक हिंदू को मुस्लिम पहचान देकर नकली दस्तावंजों के आधार पर विवाह कराया जा रहा था जो पूरी तरह से अवैध है।