BIHAR NEWS : गयाजी में दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल, जमीन विवाद में गोलियों से थर्राया इलाका
गयाजी : बिहार केगयाजी में कानून-व्यवस्था को चुनौती देता एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में 5 दिन पहले हुई दिनदहाड़े गोलीबारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है.
वायरल वीडियो के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया. कुछ ही सेकंड में गोलियां चलने लगी. सरेआम फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई.
करीब1मिनट39सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि4से5हथियारबंद अपराधी सामने वाले पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं. वहीं सामने के तीन लोग गोलियों से बचने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस दौरान अपराधियों ने डंडे से भी हमला किया और एक व्यक्ति को पकड़कर बेरहमी से पीटा. बीच-बचाव करने पहुंचे दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई.
इस फायरिंग की घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार,जोड़ा मस्जिद के पास स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था,जो कोर्ट में भी विचाराधीन है. इसके बावजूद दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में लगे थे,जिसका नतीजा यह हिंसक वारदात बनी.
वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट --