BIHAR NEWS : सीएम नीतीश से पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने की भेंट, नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. यह भेंट सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई,जिसमें राज्य तथा राजधानी पटना के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.
इस अवसर पर महापौर द्वारा मुख्यमंत्री जी को पटना नगर निगम की ओर से शहर को और अधिक स्वच्छ,सुव्यवस्थित,सुंदर तथा आधुनिक शहरी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया. चर्चा के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,जल निकासी प्रणाली में सुधार,सड़कों एवं फुटपाथों के विकास,हरित क्षेत्रों के विस्तार,यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के उन्नयन से संबंधित योजनाओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ.
इसके अतिरिक्त आगामी विकास योजनाओं,स्मार्ट एवं सतत शहरी विकास की परिकल्पना,तकनीक आधारित सेवाओं के विस्तार तथा जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी सार्थक चर्चा की गई. नागरिकों को सुरक्षित,सुविधाजनक एवं बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों पर मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पटना के समग्र, संतुलित एवं सतत विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से निरंतर सहयोग, समन्वय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना का समुचित विकास राज्य के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा इसके लिए सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल और सामूहिक प्रयास जरूरी हैं.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--