Bihar News : ‘उड़ान’ से आत्मनिर्भरता को मिलेगी नई दिशा, गया में जीतो लेडीज विंग का दो दिवसीय एग्ज़िबिशन 14 अक्टूबर से
गयाजी: आत्मनिर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल होने जा रही है. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) लेडीज विंग गया की ओर से‘उड़ान–एक नई सोच और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम’नामक दो दिवसीय एग्ज़िबिशन का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को बगीचा लॉन (रेडक्रॉस के सामने,गांधी मैदान) में किया जा रहा है.
इस मौके पर फाउंडर चेयरपर्सन रुचि जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों,उद्यमियों,महिलाओं और युवाओं को एक ऐसा मंच देना है,जहां वे अपने हुनर और व्यवसायिक सोच को समाज के सामने ला सकें. उन्होंने कहा कि उड़ान सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं,बल्कि आत्मनिर्भरता के साथ साथ नारीशक्ति को सम्मान देने का एक प्रयास है,ताकि उनके कार्य व लगन की वजह एक सशक्त पहचान डेवलप कर सके.
उन्होंने बताया कि एग्ज़िबिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. सफीना (कमिश्नर) और डीएसपी साक्षी राय द्वारा 14 अक्टूबर को होगा. इस दौरान शहर की विभिन्न क्षेत्रों की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.
कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों पर हस्तशिल्प,वस्त्र,घरेलु उत्पाद,आभूषण,पर्स,घड़ियां,फुटवियर और खाद्य सामग्री जैसी रचनात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी. स्थानीय महिला उद्यमियों और युवाओं की भागीदारी इस आयोजन का खास आकर्षण होगी.
बाइट- रुचि जैन,फाउंडर मेम्बर.
गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--