BIHAR NEWS : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक
लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. जिला अतिथि गृह परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने उन्हें बुके देकर अभिनंदन किया. इसके बाद जिला पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
उपमुख्यमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला अतिथि गृह में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, नगर विकास विभाग तथा नगर परिषद से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की. उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि दाखिल-खारिज,परिमार्जन और भूमि नापी जैसे मामलों को अभियान के रूप में चलाया जाए,ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके.
उपमुख्यमंत्री ने कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जनता को अनावश्यक परेशानियों से बचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. वहीं नगर विकास विभाग और नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शहरी विकास योजनाओं को गति देने और जनहित के मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि यदि जिले से मंत्री हैं तो जिले का मान-सम्मान भी उसी अनुरूप बढ़ना चाहिए,ताकि अन्य जिले भी इस मॉडल को अपनाएं. नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाएं.
स्वच्छता अभियान को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए और भ्रष्ट मानसिकता को समाप्त करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाए.
लखीसराय से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--