BIHAR NEWS : लोजपा बिहार प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय

Edited By:  |
bihar news

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी सह सांसद अरुण भारती ने वेद प्रकाश पांडेय को विधानमंडल एवं संसदीय दल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से विधानमंडल एवं संसदीय दल का संयोजक नियुक्त किए जाने पर बधाई दी.

इस अवसर पर अरुण भारती ने कहा कि संगठन और विधानमंडल/संसदीय दल के बीच मजबूत तालमेल किसी भी राजनीतिक दल की प्रभावशीलता के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विश्वास जताया कि वेद प्रकाश पांडेय अपने अनुभव,संगठनात्मक क्षमता और कार्यकुशलता के माध्यम से दोनों के बीच समन्वय को और मजबूत करेंगे तथा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

सांसद अरुण भारती ने यह भी कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में संगठन को मजबूत करना और जनहित से जुड़े मुद्दों को एकजुट होकर सदन और जनता के बीच उठाना समय की मांग है.

ऐसे में यह जिम्मेदारी संगठन को नई दिशा और गति देने का काम करेगी.

नव नियुक्त संयोजक वेद प्रकाश पांडेय ने इस दायित्व के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानमंडल एवं संसदीय दल के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित कर संगठन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी.

इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने वेद प्रकाश पांडेय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं.