BIHAR NEWS : जस्टिस सुधीर सिंह पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त
Edited By:
|
Updated :21 Oct, 2025, 04:18 PM(IST)
पटना : जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस के कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. वे फिलहाल चीफ जस्टिस कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे.
यह आदेश 21अकटूबर,2025 को जारी अधिसूचना के माध्यम से दिया गया. चीफ जस्टिस जस्टिस बजनथ्री 22अक्टूबर,2025 को सेवानिवृत हो रहे हैं. कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जस्टिस सुधीर सिंह 23 अक्टूबर,2025 से ये यह दायित्व निभाएंगे.
अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव समेत संबंधित अधिकारियों कोभेजदीगईहैं.