Bihar News : गयाजी में पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं के लिए खुला निःशुल्क सेवा शिविर

Edited By:  |
bihar news

गयाजी : पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा चाँद चौरा मोहल्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने निःशुल्क सेवा शिविर खोला गया.

शिविर में देश-विदेश से आये पिंडदानियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय, पेयजल, बिस्कुट तथा तरह-तरह के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है.

शिविर का उद्घाटन गया जिला के सरकारी वकील (जी.पी.) रविंद्र प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर रविंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि पितृपक्ष का पर्व भारतीय संस्कृति का अनूठा प्रतीक है, जहाँ श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया की पावन धरती पर पिंडदान करते हैं.

वहीं भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि“सेवा ही परम धर्म है. शिविर के माध्यम से यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क ठंडा पेयजल,बिस्कुट,चाय एवं प्रतिदिन तरह-तरह के व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. गयाजी से सेवा का भाव देश दुनिया में जाए,यही हमारा उद्देश्य है. तीर्थयात्री पितरों की मोक्ष कामना को लेकर यहां आते हैं,ऐसे में उनकी सेवा करने से असीम शांति मिलती है. सेवा भाव की सोच के साथ ही शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया है,जो पूरे पितृपक्ष मेला के दौरान संचालित रहेगा. विगत5वर्षों से सेवा का यह कार्य जारी है.

इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, इंदु प्रजापति, कुंदन सिंह, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, बबलू गुप्ता, महेश यादव, मंटू कुमार, अमर राज सहित अन्य मौजूद थे.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट---