BIHAR NEWS : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, LJP (रामविलास) ने बनाया पश्चिम बंगाल व असम विधानसभा चुनाव का प्रभारी

Edited By:  |
bihar news

खगड़िया : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेश वर्मा को पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.

राजेश वर्मा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि राजेश वर्मा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पश्चिम बंगाल और असम में संगठन को मजबूती देगी और आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

पत्र में उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी गई हैं.

राजेश वर्मा की इस नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

माना जा रहा है कि उनके अनुभव और राजनीतिक सक्रियता से दोनों राज्यों में पार्टी को विस्तार मिलेगा और संगठन को नई दिशा मिलेगी.

यह फैसला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

अंकिता की रिपोर्ट--