BIHAR NEWS : BCA द्वारा चयनित बिहार अंडर-19 टीम 13 नवंबर को कूच बिहार ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दिल्ली होगी रवाना

Edited By:  |
bihar news

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA)द्वारा चयनित बिहार अंडर-19टीम गुरुवार को बीसीसीआई की प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होगी. बीसीए ने खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि टीम इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट को नई दिशा प्रदान करेगी.

बीसीए की ओर से घोषित टीम में जमुई के मोहम्मद तौफीक को कप्तान और अरवल के दीपेश कुमार गुप्ता को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित17प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है,जिनमें बेगूसराय के जयंती गौतम,भोजपुर के अमर कुमार और मोहित कुमार,भागलपुर के आर्यन कुमार सिंह,पटना के सत्याम कुमार और अनमोल कुमार,तथा समस्तीपुर के मोहम्मद आलम और प्रियांशु कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

टीम के साथ कोच केशव कुमार,असिस्टेंट कोच राजेश दुबे,फिजियो डॉ. शहबाज खान,और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अभिषेक आनंद भी रहेंगे. टीम मैनेजर बीसीए द्वारा प्रदान किया जाएगा.

कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार अंडर-19टीम के आगामी मुकाबले इस प्रकार हैं–

* 16नवंबर: दिल्ली बनाम बिहार (न्यू दिल्ली)

* 23नवंबर: तमिलनाडु बनाम बिहार (थेनी)

* 1दिसंबर: मध्य प्रदेश बनाम बिहार (सागर)

* 8दिसंबर: हरियाणा बनाम बिहार (मोईन-उल-हक़)

* 16दिसंबर: त्रिपुरा बनाम बिहार (अगरतला)

बीसीए के चयनकर्ताओं राकेश कुमार सिन्हा,राजीव रंजन,विशाल कुमार दास,और कुमार बृजेश राय ने टीम का चयन किया है. चयन को बीसीसीआई चयन समिति के सदस्य सलिल अंकोला द्वारा ऑनलाइन बैठक के माध्यम से अनुमोदित किया गया.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि“कूच बिहार ट्रॉफी हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का एक प्रभावी मंच है. हमें पूर्ण विश्वास है कि टीम अनुशासित खेल और सामूहिक प्रयास से उपयोगी प्रदर्शन करेगी.”

इस अवसर पर बीसीए के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सत्र बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए एक सीख और आत्मविश्वास का अवसर साबित होगा.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--