BIHAR NEWS : गयाजी में दो दिवसीय ‘मंथन–2025’ का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :17 Dec, 2025, 01:24 PM(IST)
बोधगया : गया के बिपार्ड परिसर में आज से प्रशासनिक मंथन का बड़ा मंच सजा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला‘मंथन–2025’का उद्घाटन किया.
इस कार्यशाला में जिला-केंद्रित शासन,जवाबदेह प्रशासन और समग्र विकास जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की जा रही है.
इस मंथन में बिहार के सभी जिलों के डीएम,कमिश्नर और वरीय अधिकारी शामिल हुए हैं.
मुख्यमंत्री बुधवार सुबह11बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे बिपार्ड परिसर पहुंचे,जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इसके बाद कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट---