बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : NDA की तैयारी को लेकर अहम बैठक, सभी घटक दलों के नेताओं ने बनाई रणनीति

Edited By:  |
bihar news

ROHTASH : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने अपनी रणनीतिक तैयारियों का आगाज़ कर दिया है, सासाराम में एनडीए के सभी घटक दलों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें जदयू, भाजपा, लोजपा, हम और आरएमएल के जिला अध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य रोहतास जिले सहित शाहाबाद क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार करना था, इस दौरान महिला और पुरुष दोनों वर्गों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

नेताओं ने बताया कि जातीय जनगणना एनडीए की पहल पर कराई गई है जो जनता की वर्षों पुरानी मांग रही है। यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा। बैठक में तय किया गया कि एनडीए कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे। सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए एनडीए नेताओं ने कहा कि ज़मीनी स्तर पर संगठन को और मज़बूत किया जाएगा।बैठक में शामिल प्रमुख नेताओं में जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, हम पार्टी के कमलेश पासवान, आरएमएल के कपिल कुशवाहा, लोजपा के कमलेश राय, भाजपा नेत्री शीला कुशवाहा, जदयू की नीलम पटेल और रेणु कुमारी शामिल थीं। एनडीए नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन सभी सीटों पर मजबूती से उतरेगा और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।