BIHAR NEWS : दानापुर में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने सेवा पखवाड़ा के तहत अनाथालय में कंबल और फल का किया वितरण

Edited By:  |
bihar news

दानापुर : बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव शनिवार को दानापुर पहुंचे और भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर डीएवी स्कूल स्थित अनाथालय में कंबल और फल का वितरण किया.

मंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें स्नेहपूर्वक सेवा का संदेश दिया. इसके बाद रामकृपाल यादव ने दानापुर नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण किया और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी वार्डों में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--