Bihar News : BJP नेता की पत्नी को जमीन हड़पने की धमकी - ऑडियो वायरल! MLC पर लगाए गंभीर आरोप
गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में भाजपा नेता स्वर्गीय कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही का जमीन हड़पने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में आरोपी द्वारा उनको फोन कर उनकी करोड़ों रुपए की जमीन जबरन बेचने का धमकी दिया गया है. इस वायरल ऑडियो को लेकर शांता शाही ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है.
नगर थाना की पुलिस मामले में एक आरोपी सुमित सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के बयान पर तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें सुमित सौरभ,पप्पू शाही और विवेक राय को नामजद किया गया है.
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए शांता शाही ने कहा कि गोपालगंज के हरखुआ स्थित चीनी मिल के पास करोड़ों रुपए की करीब 10 कट्ठा जमीन है. उनकी जमीन को हड़पने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन हड़पने को लेकर एमएलसी के घर पर बैठक की गई है. इसमें एमएलसी गप्पू सिंह आरोपी विवेक राय सहित कई लोग हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज पुलिस उनके इस जमीन के मामले में अब तक तीन-तीन एफआईआर दर्ज कर चुकी है. लेकिन अब तक इस एफआईआर में दर्ज अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गोपालगंज के एमएलसी के अलावा उनके भसुर और चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश साही भी शामिल है. अपने जमीन को बचाने और खुद की सुरक्षा को लेकर वे दिलीप जायसवाल से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि वे भी भाजपा नेता की पत्नी हैं. आखिर उनका क्या कसूर है कि कोई उनकी जमीन हड़पना चाहता है. वहीं इस मामले में एमएलसी गप्पू सिंह से फोन से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी वे पटना में हैं. उनका शांता शाही के पास पूर्व में एक लाख रुपए का बकाया है जिसको मांगने के लिए वे शांता शाही को फोन करते हैं. लेकिन शांता शाही उनका फोन रिसीव नहीं करती हैं. उनके ऊपर जमीन संबंधी लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--