BIHAR NEWS : आस्था का महापर्व छठ को लेकर बोधगया नगर परिषद के ईओ ने किया घाटों का निरीक्षण
बोधगया: चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है. इस पवित्र अवसर पर बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई है. शुक्रवार को बोधगया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
ईओ ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 42 छठ घाट बनाए गए हैं, जिनमें 38 घाट निरंजना और मुहाने नदी में तथा 4 घाट मगध विश्वविद्यालय परिसर, माया सरोवर, जिंदापुर और मोचारिम में स्थित है. सभी घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चेंजिंग रूम और बैरिकेडिंग का कार्य अंतिम चरण में है.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए राजापुर घाट को आदर्श घाट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां विशेष रूप से अतिरिक्त रोशनी, सुरक्षा बलों की तैनाती और पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है.
ईओ गुप्ता ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जहां घाट क्षतिग्रस्त हैं, वहां तत्काल मरम्मती कार्य और सुरक्षा बैरिकेडिंग पूरी की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि छठ व्रती और श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में सूर्य उपासना का यह महापर्व मना सकें. बोधगया प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त प्रयास से सभी घाटों को सुंदर और आकर्षक रूप देने काकार्यजारीहै.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट --