BIHAR NEWS : आरा में नगर निगम और जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण-मुक्त अभियान

Edited By:  |
bihar news

आरा: बिहार केआरा नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर के सिंडिकेट,शीश महल चौक और सब्जी गोला इलाके में अतिक्रमण-मुक्त अभियान चलाया. अभियान शुरू होते ही बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टीम के पहुंचते ही कई दुकानदारों ने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर फैले सामान को हटाने की कोशिश की,जबकि कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का हंगामा भी देखने को मिला.

अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले,खोखे और अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया. शीश महल चौक और सब्जी गोला जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती थी. इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई पर आपत्ति जताई और हटाए जा रहे सामान को बचाने की कोशिश किया.

इससे कई जगह कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे,ताकि शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिले.