BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज 27 जनवरी को लेंगे शपथ
Patna : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज27जनवरी, 2026को चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में आयोजित किया जाएगा. ये शपथ ग्रहण सुबह साढ़े दस बजे होगा.
गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंशुल उर्फ़ अंशुल राज को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया है. इस सम्बन्ध में भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से23जनवरी, 2026को एक अधिसूचना जारी कर दी गयी.
नवनियुत जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज27जनवरी, 2026से कार्यभार संभालेंगे,जब वे शपथ ग्रहण कर लेंगे. उनके पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण करने और कार्यभार संभालने के बाद जजों की संख्या38हो जाएगी.
पटना हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों के स्वीकृत पद 53 है. इस तरह इनकी नियुक्ति के बाद भी जजों के 15 पद रिक्त रहेंगे.