BIHAR NEWS : सीएम नीतीश 16 जनवरी से मोतिहारी में करेंगे समृद्धि यात्रा की शुरुआत

Edited By:  |
bihar news

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से मोतिहारी से अपने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. 17 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचेंगे. यहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. साथ ही गांधी मैदान में जन संवाद भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का लेकर जदयू विधायक विशाल साह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं जदयू विधायक ने राजद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उनके पास क्या है कि कॉपी हमलोग करेंगे. वही जंगलराज, वही अराजकता, उनके शासनकाल का हमलोग क्यों कॉपी करेंगे.

विधायक ने कहा कि हमलोग गाजे बाजे के साथ अपने सीएम के स्वागत के लिए तैयार हैं.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट—