Bihar News : पूर्णिया में BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 15 सितंबर को PM की सभा स्थल का किया निरीक्षण

Edited By:  |
bihar news

पूर्णिया: बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने15सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया में होने वाले सभा स्थल का निरीक्षण किया.

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए 4 जिलों के लोग लाखों की संख्या में आएंगे. प्रधानमंत्री एसएसबी कैंप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही परिवार के एक महिलाओं को₹10000की राशि को डीवीटी के माध्यम से देंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कल भी बिहार के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करेंगे और कई सौगात भी देंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के23लाख महिलाएं उनके संबोधन को सुनेंगे. साथ ही जीविका दीदी के समूह को लोन भी वितरित करेंगे.

पूर्णिया से जे पी मिश्रा की रिपोर्ट—