BIHAR NEWS : बोल्ट गोल्ड बैडमिंटन के 11 वर्ष के कम उम्र के चैंपियन बने आदित्य और सौम्या

Edited By:  |
Reported By:
bihar news

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल),मधुबनी में फाइनल के साथ समापन हुआ.

प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय चरण में27एवं28नवंबर को पटना में आयोजित होगा,जिसके विजेता,उपविजेता एवं सभी सेमीफाइनलिस्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे.

बिहार राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन एवं मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक21एवं22नवंबर2025को स्थानीय नगर भवन में दो दिवसीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. शनिवार को हंड्रेड मिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल शनिवार22नवंबर2025को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल),मधुबनी में खेला गया. इसमें100बच्चों ने प्रतिभागी बन हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में अंडर9और अंडर11के बालिका और बालक ने अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सेमीफाइनल में चयनित बच्चे दिनांक27से28नवंबर2025को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता मुकेश रंजन एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार वैरोलिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया था.

प्रतियोगिता के अंडर 11 बालक वर्ग के डॉन बॉस्को स्कूल के विजेता आदित्य कुमार ने विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर के आयुष कुमार को हराया जबकि बॉस्को स्कूल के दीपक राज ने अपने ही स्कूल के सावन कुमार मंडल को हराकर तृतीय स्थान पाया. अंडर 11 बालिका वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल की ही सौम्या श्री विजेता, सुप्रिया रानी उपविजेता एवं समीक्षा कुमारी तृतीय रही. जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल की मिली कुमारी ने चतुर्थ स्थान पाया. अंडर 9 बालक वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल के सूर्यांशु कुमार पासवान विजेता जबकि आश्रम पब्लिक स्कूल के उपनिषद कुमार उपविजेता रहे. साथ ही विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर के उमंग झा ने तृतीय और पोल स्टार के कौटिल्य अर्पण ने चौथा स्थान पाया. अंडर 9 बालिका वर्ग में विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर की ही भावना कुमारी विजेता और अक्षिता उपविजेता बनी. जबकि रीजनल पब्लिक स्कूल की काव्य सिंह ने तृतीय स्थान , जबकि दिव्या यादव ने चौथा स्थान लाया.