बिहार को PM नरेंद्र मोदी ने दी करोड़ों की सौगात : 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मधुबनी:पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. पीएम मधुबनी में सभा कर रहे हैं. पीएम मोदी की रैली में'पाकिस्तान मुर्दाबाद'के नारे लगाए गए. पीएम मोदी का यह बिहार दौरा काफी अहम बताया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर कई अहम योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में13,480करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलन्यास किया. वहीं पीएम ने झंझारपुर से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पीएम की सभा में मौजूद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले से देश मर्माहत है और हमें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.बता दें कि पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए.वे13,480करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सहरसा-एलटीटी अमृत भारत व जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का शुभारंभ किया. दोनों ट्रेनों को झंझारपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
वहीं पीएम की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. पहलगाम हमले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा आतंकी घटना निंदनीय है. पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है.