Bihar News : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना पहुंचने पर 'हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025' के ट्रॉफी का राजभवन में किया अनावरण और स्वागत
पटना:-राजभवन के दरबार हॉल में आज बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने ट्रॉफी यात्रा में पटना पहुंची'हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप2025'की ट्रॉफी का दीप जलाकर पारंपारिक तरीके से विधिवत स्वागत और अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंगथू,खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण,खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। महामहिम को स्मृति चिह्न देकर डॉ. बी राजेंदर ने सम्मानित किया।

हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप2025'और ट्रॉफी यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर सम्पूर्ण बिहार,विशेषकर हमारे गौरवशाली शहर पटना के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप2025—जिसका14वाँ संस्करण28नवंबर से10दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में आयोजित होने जा रहा है।

यह भी अत्यंत उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व की24श्रेष्ठ टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं,जिससे इस आयोजन की गरिमा और प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी ऊँचा हो गया है।

साथ ही,इस अवसर का दूसरा महत्वपूर्ण पक्ष है—FIHजूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप2025की ट्रॉफी यात्रा।7नवंबर को नयी दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा,पूरे देश में खेल भावना को जगाने,युवाओं में हॉकी के प्रति उत्साह बढ़ाने और इस वैश्विक आयोजन को प्रत्येक भारतीय के दिल तक पहुँचाने का एक अद्वितीय प्रयास है। यह यात्रा20शहरों से होकर गुजर रही है और20नवंबर को केरल में संपन्न होगी।
हम गर्व महसूस करते हैं कि इन20चयनित शहरों में पटना भी शामिल है—जो अपने आप में बिहार की बढ़ती खेल संस्कृति,यहाँ के युवाओं की ऊर्जा,और हमारे राज्य की मजबूत होती अंतर्राष्ट्रीय खेल पहचान का प्रमाण है।

आज यहां उपस्थित यह अद्भुत ट्रॉफी आकर्षक,अनोखी और विश्व हॉकी की गरिमा का प्रतीक है जो सिर्फ एक खेल उपलब्धि का चिह्न नहीं,बल्कि देश के करोड़ों युवा खिलाड़ियों के सपनों,परिश्रम और भविष्य का उज्ज्वल प्रतीक भी है।

पूर्व में4बार हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप का आयोजन हमारे देश में हो चुका है तथा भारत ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को2001और2016में दो बार जीतकर विश्व मंच पर अपना परचम लहराया है। हम सभी की ओर से इस वर्ल्ड कप के आयोजकों इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन,हॉकी इंडिया,तमिलनाडु सरकार,तमाम खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ हैं और हमारी कामना है कि हमारे युवा खिलाड़ी इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत को फिर से जीत का गौरव दिलाएँ,और यह सुनहरा कप एक बार फिर हमारे देश की झोली में आए।

राजभवन से ट्रॉफी पटना के विभिन्न स्थानों से होती हुई पाटलिपुत्र खेल परिसर में पहुंची जहां इसे नजदीक से देखने के लिए खिलाडियों और आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

पाटलिपुत्र खेल परिसर के स्टेडियम में ट्रॉफी को प्रदर्शित करने के साथ साथ'पासिंग द बॉल'कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेल प्राधिकरण के महानिदेशक शंकरण ने बिहार के होनहार युवा खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों तथा बिहार हॉकी संघ के पदाधिकारियों के साथ हॉकी बॉल पास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।