Bihar Election Result 2025 : बेगूसराय के मटिहानी सीट से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो चुनाव जीते

Edited By:  |
bihar election result 2025

बेगूसराय : जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो ने चुनाव जीत लिया है. चुनाव जीतने के बाद बोगो सिंह भावुक हो गए. रुघें गले से बोगो सिंह ने कहा कि मटिहानी की जनता का दिल से आभार करते हैं. मटिहानी की जनता ने उन्हें चुनाव जीताने का काम किया है. वह समाज में अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के लिए अंतिम सांस तक काम करने का कार्य करेंगे. मटिहानी और बेगूसराय के मानवीय संवेदना को वह आगे बढ़ने का काम करेंगे.

दरअसल नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह चार बार के जदयू के विधायक थे और पिछली बार 2020 में लोजपा उम्मीदवार राजकुमार सिंह से 333 मत से चुनाव हार गए थे. बाद में लोजपा विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए. इस वजह से 2025 में जदयू ने राजकुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा तो बोगो ने पाला बदलकर राजद के सिंबल पर मटिहानी में चुनाव लड़ा और एनडीए की लहर के बावजूद चुनाव जीत गए.