BIHAR ELECTION 2025 : जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह ने धमदाहा क्षेत्र में किया चुनावी सभा, कहा-धमदाहा में हुआ चहुंमुखी विकास
Edited By:
|
Updated :04 Nov, 2025, 05:36 PM(IST)
पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे चरण की चुनाव की तारीख नजदीक आते ही धमदाहा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी सह बिहार के मंत्री लेसी सिंह ने लोगों से जनसंपर्क अभियान कर रही हैं. उन्होंने मंगलवार को धमदाहा के जगनी पंचायत में जनसंपर्क अभियान किया और लोगों से मतदान कर जीताने की अपील की.
लेसी सिंह ने कहा कि धमदाहा में चहुंमुखी विकास हुआ है. सभी जगह सड़क,पुल,पुलिया,स्कूल,स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की गई है . उन्होंने बताया कि धमदाहा की जनता जात-पात से ऊपर उठकर विकास के कार्यों को लेकर उन्हें मतदान करेगी. वहीं विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजद के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा लगातार अगरा पिछड़ा उच्च नीच जात पात की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें धमदाहा की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--